फेसबुक को अब गूगल प्लस से कड़े मुकाबले के लिए तैयार हो जाना चाहिए,
गूगल ने गूगल प्लस में एक साथ 41 नए फीचरों को जोड़ा है। जिसमें से लाइव
स्ट्रीमिंग,ऑटोमेटिक हैशटैग के अलावा हैंग आउट एप्लीकेशन प्रमुख है।
जानकारों के अनुसार गूगल अपने नए फीचरों से की मदद से फेसबुक से ज्यादा
लोकप्रिय हो सकता है।
गूगल सीनियर वाइस प्रेसिडेंट गनडोटरा के मुताबिक नए गुगल प्लस के फीचरों
में फोटो मैनेजमेंट टूल का ऑप्शन दिया गया है जिसकी मदद से आप अपनी अपलोड
की गई फोटो को एडिट भी कर सकते हैं। गूगल प्लस के नए फीचरों में ऑटोमेटिक
फोटो रिकॉग्नाजेशन का ऑप्शन दिया गया है जो आपके करीबी दोस्तों और फैमली
मेंमर की फोटो को पहचान सकता है। आईए जानते हैं गूगल प्लस में जोड़े गए
टॉप 5 नए फीचरों के बारे में,
रीडिजाइन स्ट्रीम
नए ले आउट में मल्टी कॉलम डिजाइन दी गई है जिसकी मदद से यूजर ज्यादा से
ज्यादा पोस्ट स्कैन कर सकता है, इसके अलावा फोटो और वीडियो भी मल्टी
कॉलम ले आउट में सर्च कर सकता है।
रिलेटेड हैशटैग
गूगल ने अपने गूगल प्लस में हैश टैग का नया ऑप्शन दे दिया है, जैसे की
ट्विटर में होता है, अब गूगल के सभी पोस्ट में #google टैग अपने आप लग कर
आएगा। जिससे ट्रैंड में आने वाले टर्म गूगल प्लस के साइड में आते रहेंगे।
हैंगआउट एप्लीकेशन
अब आप अपने गूगल क्रोम के पेज में हैंगआउट एप्लीकेशन अटैच कर सकते हैं।
जिसकी मदद से आप बिना कोई दूसरा पेज ओपेन किए गूगल टॉक, गूगल प्लस का
प्रयोग कर सकते हैं।
क्लाउड इंट्रीगेशन
गूगल ने अपने नए फीचरों में क्लाउड इंट्रीगेशन का फीचर भी जोड़ा है, जिसकी
मदद से आप 15 जीबी तक का डेटा ऑनलाइन सेव कर सकते हैं।
फोटो एडीटिंग टूल
गूगल के नए फोटो एडीटिंग टूल की मदद से आप ऑनलाइन ही फोटो एडिट कर सकते
हैं, इसके अलावा गूगल अपने आप आपकी प्रोफाइल से फोटो सलेक्ट करके सबसे
पसंदीदा फोटो आपके सामने शो कर देता है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें